Good News Today: अच्छी खबरों के इस सेग्मेंट में बात होगी चिड़ियों की चहचहाट, गुलाब की खुशबू और छत्तीसगढ़ की पहली महिला अग्निवीर की। क्या आपने कभी सोचा है कि सुबह-सवेरे ही चिड़िया क्यों चहचहाना शुरू कर देती हैं। वैज्ञानिकों ने इसकी अलग-अलग वजह बताई हैं। किसी ने हॉर्मोंस का उतार-चढ़ाव बताया तो किसी ने ब्रीडिंग सीजन की बात कही है। यूपी का Prayagraj इन दिनों गुलाब की खेती (Rose Cultivation) और खुशबू से गुलजार हो उठा है। Ganga और Yamuna के संगम तट के आसपास खुशबू फैलाने वाले गुलाब की बड़े पैमाने पर खेती होती है। छत्तीसगढ़ की Hisha Baghel ने मिसाल कायम की है। Durg के बोरीगारका गांव की Hisha Baghel का चयन महिला अग्निवीर के रूप में किया गया है और इस तरह से Hisha Baghel अब Chhattisgarh की पहली महिला Agniveer बन चुकी है।
ayodhya ram mandir photo, ayodhya ram mandir model, अयोध्या राम मंदिर मॉडल, अयोध्या राम मंदिर फोटो, Morning Birds, Birds Early Morning, Why Do Birds Chirp Early in the Morning, Migratory birds, birds morning sound, Rose Cultivation, Rose flower, shirdi sai baba, Hisha Baghel Agniveer, Hisha Baghel Chhattisgarh, हिशा बघेल अग्निवीर, छत्तीसगढ़ हिशा बघेल Good News Today, Positive News Today, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#ayodhyarammandir #Prayagraj #RoseCultivation